शिविर में 27 युवाओं ने किया रक्तदान

जोधपुर। सोना मेडिहब अस्पताल के पांच साल पूरे होने के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन सोना मेडिहब अस्पताल में पावटा में किया गया जिसमें 27 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक अयूब खान व पंकज सिंह परिहार ने बताया कि शिविर में अतिथि अस्पताल के निदेशक डॉ. अजयसिंह परिहार, डॉ. सोनल परिहार, बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिह राठौड़, सुधा प्रजापत, चंद्रा सोलंकी, पूनम पोहानी, पीटर हंस, रूपसिह सोलंकी, वसिम खान, अशोक गहलोत, घनश्याम कच्छवाह थे। महात्मा गांधी अस्पताल की रक्तकोष की टीम ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर पंकजसिंह परिहार, राकेश, इमरान खान, समीर, हिम्मतसिह, निखिल, आमीर, महेन्द्रसिंह, श्याम, मनीष, जब्बरसिह, रवि, गोविन्दसिह, गणेश, विजय, आफताब, रिजवान, दिनेश, अखतर खान, दानिश शोनाली ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button