कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया यज्ञ

– दशा माता की पूजा कर महिलाओं ने यज्ञ में दी आहुतियां
जोधपुर। कोरोना वायरस के आतंक से सूर्यनगरी को मुक्त करने के लिए दशा माता समिति प्रताप नगर टेम्पो स्टैण्ड पर यज्ञ किया। हवन यज्ञ में महिलाओं व पुरुषों ं ने भाग लेकर आहुतियां देकर पर्यावरण की रक्षा, कोरोना वायरस को खत्म करने और सुख-शांति की मंगल कामना ईश्वर से की।
यज्ञाचार्य पंडित दामोदर भारद्वाज वृंदावन वालों द्वारा प्रताप नगर टेम्पो स्टेण्ड स्थित दशा माता मन्दिर में दशा माता की पूजा अर्चना व कथा के साथ-साथ हवन यज्ञ करवाया गया। हवन सुबह आठ बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक चलता रहा। इस दौरान गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कई महिलाओं और पुरुषों ने यज्ञ में आहुतियां दीं।
आयोजक मगराज कच्छवाह व दौलतराम डाबी ने  बताया कि हिंदू संस्कृति के अनुसार हवन यज्ञ में अद्भुत शक्ति है। प्राचीन समय में ऋषि मुनि सूखा पडऩे पर हवन करते थे जिससे बारिश होती थी। चीन से ए कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी हमें हवन यज्ञ करने होंगे। इससे जनता महामारी से बचेगी। इसके लिए जगह-जगह हवन यज्ञ किए जा रहे हैं। जिसके तहत कई परिवारों के साथ हवन यज्ञ किया गया। वैज्ञानिक भी हवन यज्ञ की शक्ति को जानते हैं। जहां हवन यज्ञ होगा उस क्षेत्र की हवा शुद्ध होगी जिससे किसी भी तरह के संक्रमण का खतरा कम होगा। इस अवसर मगराज कच्छवाहा, रमेश भाई, लक्ष्मी, दौलतराम डाबी सहित कई गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button