अस्पतालों की बाह्य रोगी पर्ची अब ई-मित्रों से भी बनेगी
जोधपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ई-मित्र परियोजना के अंतर्गत अस्पताल से संबंधित नई सेवा बाह्य रोगी पर्ची अबसे किसी भी ई-मित्र से बनवाए जा सकेंगे।
यह जानकारी अपर जिला कलेक्टर(प्रथम) एम एल नेहरा की अध्यक्षता में जिला ई-मित्र सोसायटी की समीक्षा बैठक में प्रदान की गई। प्रारंभ में प्रायोगिक तौर पर यह सेवा जिला धौलपुर में प्रारंभ की जा चुकी है। जोधपुर जिले में भी इसे लागू करने के लिए जिला स्तरीय बड़े अस्पतालों में 4-4 एवं राजकीय अस्पतालों में 2-2 ई-मित्र कियोस्क खोले जाने प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले के किसी भी ई-मित्र कियोस्क द्वारा यह पर्ची काटी जा सकेगी तथा यह पर्ची एक सप्ताह के लिए मान्य होगी। नि:शुल्क पर्चियों के लिए ई-मित्र सेवा शुल्क का राजस्थान रिलिफ सोसायटी द्वारा पुनर्भरण किया जाएगा। बैठक में शहर के सीसी टीवी कैमरों के लिए जारी किए जाने वाले बिजली उपयोग के सभी बिल जारी किए जाने प्रस्तावित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अब से हर माह बिजली बिल जारी होने पर इस समस्या का निदान स्वत: ही हो जाएगा। इसके अलावा समस्त स्वायतशासी, राजकीय विभागों पंचायत समिति, नगर निगम, जेडीए, आवासन मंडल आदि के बिजली, पानी, टेलिफोन आदि के बिलों का भुगतान ई-मित्र के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। इसके साथ ही वीसी हॉल में संसाधन स्थानान्तरित करने, लेखा संधारण कार्य, ई-मित्र कियोस्कों के औचक निरीक्षण करने तथा सोसायटी से वाहन उपलब्ध करवाने तथा अन्य संबंधित कार्यो के निस्तारण पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
- वाहनों से संबंधित कर संग्रहण की व्यवस्था
जोधपुर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा वाहनों से संभावित कर संग्रहण के लिए अॅानलाइन के अलावा कार्यालय में कैश-काउंटर्स की व्यवस्था की गई है। ये काउंटर्स राजकीय अवकाशों में भी खुले रहेंगे।प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगूजर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 का वार्षिक कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 निर्धारित की गई थी। इसके बाद विभाग द्वारा जिन वाहन स्वामियों के द्वारा 15 मार्च 2020 तक कर जमा नहीं करवाया गया है, ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 30-40 वाहनों को प्रतिदिन सीज किया जा रहा है। साथ ही 1.5 प्रतिशत शास्ती की वसूली भी की जा रही है। विभाग द्वारा अस्थाई चैक पोस्ट स्थापित कर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से बचने के लिए वाहन का कर शीघ्र जमा करावे तथा आमजन की सुविधा के लिए वाहनों से संबंधित यह व्यवस्था की गई है। - मास्क व हैंड सेनिटाइजर का न्यूनतम स्टॅाक रखने के आदेश जारी
जोधपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के समस्त मेडीकल्स के थोक एवं खुदरा विक्रेता तथा निर्माताओं को मास्क (2 प्लाई, 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) एवं हैंड सैनिटाजर का न्यूतम स्टॅाक रखने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश के तहत थोक विक्रेता मास्क 2 प्लाई, 3 प्लाई, एन 95 मास्क 200 पीस एवं हैंड सेनेटाईजर 100 पीस, रिटेल विक्रेता मास्क 50 पीस एवं हैंड सेनेटाइजर 25 पीस तथा निर्माता क्षमता अनुसार न्यूनतम 10 प्रतिशत दैनिक स्टॅाक रखेंगे। उन्होंने राजस्थान एपेडिमिक एक्ट, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1958 एवं आदेश, 2020 की पालना में उक्त उत्पाद, गुणवता, वितरण, लॅाजिस्टिक्स (कोविड-19 प्रबंधन के लिए) को विनियमित करने के लिए जोधपुर जिले के समस्त मेडीकल्स थोक एवं खुदरा विक्रेता एवं निमाताओं को न्यूमतम स्टॅाक रखने के आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेशों की अवहेलना करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - कलेक्टर ने कोरोना सेल की बैठक ली
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार शाम डीआरडीए हॅाल में कोरोना सेल के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधा सेल, स्क्रीनिंग सेल, सर्विलंास सेल, सामाजिक अलगाव सेल, सर्तकता सेल, सार्वजनिक स्थल हाईजीन सेल, प्रशिक्षण शाखा, कंट्रोल रूम एवं सूचना संग्रहण सेल के नोडल अधिकारियों व सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशों पर सामाजिक अलगाव सेल के नोडल अधिकारी महिपाल भारद्वाज ने अपने कक्ष में एफ एम चैनल्स के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें कोरोना वायरस के संबंध में आमजन में व्यापक जागरूकता फैलाने तथा अफवाहों को रोकने के लिए एफएफ माध्यम का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने एफ एफ के माध्यम से राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी व विभिन्न आदेशों का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में पी आर ओ साक्षी पुरोहित, अधीक्षण अभियंता वाटर शेड गजेन्द्र चावला ने उपस्थित होकर विचार विमर्श किया। - एटीएम मशीनों को साफ करने के निर्देश
जोधपुर। एडीएम द्वितीय व सामाजिक अलगाव सेल के नोडल अधिकारी महिपाल भारद्वाज ने बैंकों के प्रतिनिधियों की बुधवार को सायं बैठक लेकर बैंकों के साथ एटीएम मशीनों को भी सोडियम हाइपोक्लोराइड से स्वच्छ करने के निर्देश दिए।
एडीएम द्वितीय ने कहा कि बैंक में केवल अधिक आवश्यकता होने पर ही कस्टमर जाएं तो बेहतर होगा। उन्होंने बैंकों में बैठने की व्यवस्था इस तरह से करने को कहा जिसमें दो व्यक्तियों के बीच पर्याप्त स्थान रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंकों में भी 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड के मिश्रण में सफाई किया जाना सुनिश्चित करें। - परिचय सम्मेलन स्थगित
जोधपुर। अखिल रावणा राजपूत महासभा जोधपुर द्वार मीटिंग की गई। मीटिंग में आगामी 22 मार्च को होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री शंकर सिंह भाटी ने की। जिला अध्यक्ष किशोर सिंह मांगलिया ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में चर्चा की गई। चर्चा में सभी सदस्यों के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन को आगामी दिनांक तक स्थगित कर दिया जाए। सभी की सहमति से स्थगित कर दिया गया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार परिहार ने बताया कार्यक्रम की तैयारी पूर्व की भांति जारी रहेगी एवं फार्म वितरित व जमा भी किए जाएंगे।