निगम कर्मी भी लड़ेंगे कोरोना के खिलाफ जंग

जोधपुर। शहर में कोरोना के प्रभाव को नियंत्रण में करने की मुहिम में अब नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों की भी अहम भूमिका रहेगी। निगम के सभी वार्ड प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर पिछले एक पखवाड़े में विदेश से आए लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम सभागार में निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा वार सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सभी वार्ड प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में हाइजीन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के सभी सफाई कर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दें, साथ ही पिछले एक पखवाड़े में जो भी लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं, उन्हें चिन्हित कर उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करें। साथ ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दें। ओला में सभी सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित प्रपत्र में सर्वे करने के भी निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों में शहर के प्रत्येक मकान तक पहुंचकर प्रपत्र में वांछित सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराएं। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सभी सफाई कर्मचारियों से निर्देश दिए कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए कोरोना महामारी के विरुद्ध किए जा रहे प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। बैठक में निगम उपायुक्त अयूब खान, उपायुक्त आकांक्षा बेरवा, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य, सीएमएचओ ऑफिस के डॉ. कौशल दवे, डॉ. मोहित परिहार और डॉ. दिनेश टाक , मुख्य सफाई निरीक्षक भी उपस्थित थे।नगर निगम सभागार में बुधवार को वार्ड वार सफाई निरीक्षकों को आमुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से कोरोना के बचाव के बारे में जानकारी दी गई। सीएमएचओ विभाग से आए डॉ. कौशल दवे ने सफाई निरीक्षकों को हैंड हाइजीन के बारे में जानकारी दी।उन्होंने हाथ धोने के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को मास्क का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका हैंड हाइजीन है, यदि समय समय पर साबुन से हाथ धोए तो इस महामारी से बचा जा सकता है। डॉ. मोहित परिहार ने सफाई निरीक्षकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के उपयोग के बारे में जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त ने सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग, जिम और स्कूल नही खुलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कोचिंग, स्कूल या जिम चल रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दें, साथ ही उन्हें बंद करवाएं। आयुत ओला ने कहा कि वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्ड में आगामी दिनों में होने वाले बड़े आयोजनों के बारे में भी जानकारी देंगे ताकि उन कार्यक्रमों के आयोजकों को आयोजन नहीं करने के लिए पाबंद किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button