रोगी एवं परिजन की भीड़ कम करने के संबंध में आमजन को एडवाइजरी
जोधपुर। कोरोना वायसर (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बलवंत मण्डा ने डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज के अधीनस्थ मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में रोगी एवं परिजनों की भीड़ यथा संभव कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना वायरस का संक्रमण एक ही जगह पर व्यक्तियों के समूह के लम्बे समय तक ठहराव के कारण व्यक्ति से व्यक्ति में प्रसार होता है। डॉ. एसएन मेडिकल कॅालेज जोधपुर के अधीनस्थ तृतीयक स्तर के स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने वाले मथुरादास माथुर अस्पताल एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में रोगी एवं परिजनों की भीड़ यथा संभव कम करने के के उद्देश्य से जन सामान्य को सलाह एडवाईजरी जारी की गई है कि मथुरादास माथुर चिकित्सालय एवं महात्मा गांधी अस्पताल में रोगी के साथ परिजन कम से कम जाएं। जिले में सर्दी, जुखाम, खंासी, बुखार के लक्षण वाले रोगी व्यक्ति प्रथमत: प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने वाले अस्पताल राजकीय डिस्पेंसरी, राजकीय चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से परामर्श एवं उपचार ले। आवश्यकता होने पर रोगी द्वितीयक स्तर की चिकित्सा सुविधा देने वाले चिकित्सा संस्थान सैटेलाईट अस्पताल, जिला अस्पताल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से रोगोपचार लेंवे। रोगोपचार के लिए रोगी को अगर रेफर किए गए है वे तृतीयक स्तर की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सार संभाल के लिए मथुरादास माथुर एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में पहुंचे।
- वृद्धजन यथासंभव घर पर ही रहे
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव के लिए बुजुर्गो व बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
उन्होंने जिले के सभी वृद्धजनों, (जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी व चिकित्सा कर्मियों के अतिरिक्त) जिनकी आयु 65 वर्ष अथवा अधिक है को केवल चिकित्सा सहायता के उद्देश्य के अलावा बाहर यात्रा नहीं करने व घर में ही रहने की तथा 10 वर्ष से कम आयु के समस्त बच्चों को घर पर ही रखने व बाहर नहीं जाने की हिदायत दी गई है। - ईएमएमआसी का डिजिटल एज्यूकेशनल प्लेटफार्म
जोधपुर। कोरोना वायरस का कम से कम प्रभाव हो और इससे बचाव के मद्देनजर भारत सरकार के आदेश पर स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थान कुछ समय के लिए बंद किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों का जीवन सुरक्षित रहे। ऐसे में विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो इसके लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने शैक्षिक संचार संकाय सीईसी के माध्यम से स्वयं प्रभा पोर्टल पर डिजिटल एज्यूकेशनल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे ही उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रमों को डाउनलोड करके और यू-ट्यूब के माध्यम से अध्ययन कर सकते हैं। ईएमएमआरसी जोधपुर सहित देशभर के ईएमएमआरसी द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों के आधार पर तैयार किए गए ई-कंटेंटे कोर्सवेयर और मैसिव ओपन ऑन लाइन कोर्स सीईसी की वेबसाइट पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए है।
सीईसी के अधीन जयनारयण व्यास विश्वविद्यालय के एज्केशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (ईएमआरसी) जोधपुर संचालित किया जा रहा है। ईएमएआरसी के निदेशक प्रो.सीआर. चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार सावधानी बरत रही है। इसी के चलते स्कूलों, कॉलेजों एवं विष्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में कक्षाओं को कुछ समय के लिए बंद कर किया गया लेकिन सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं ऐसे में सीईसी नई दिल्ली द्वारा संचालित ईएमएमआरसी केन्द्रों द्वारा तैयार किए गए स्नातक स्तर के 87 से अधिक ई-कंटेंटे कोर्स तथा स्नातक व स्नातकोत्तर के मैसिव ओपन ऑन लाइन कोर्स को स्वयं प्लेटफार्म पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं। मैसिव ओपन ऑनलाइन र्कोस मूक्स के कार्यक्रम तथा ईएमएआरसी के एज्यूकेशन चैनल-03 पर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
निदेशक प्रो.चौधरी ने बताया कि ईएमएमआरसी जोधपुर की वेबसाइट पर मैसिव ओपन ऑन लाइन कोर्स के तहत जोधपुर सेंटर द्वारा प्रिंसिपल ऑफ मार्केटिंग, रीटेल बिजनस मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट अकाउंटिंग, बिजनैस कम्युनिकेशन, एंटरप्रिनियोशिप, एडवरटाइजिंग, फंडामेंटल ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट के कोर्सवेयर तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह सभी मूक्स कोर्सवेयर स्वयंपोर्टल के प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा स्वयंप्रभा डीटीएच चैनल-03 सोशियल एण्ड बिहेवियरल साइंसेज पर ईएमएमआरसी द्वारा तैयार किए गए शैक्षणिक कार्यक्रम उपलब्ध करवाए गए है। मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, एंथ्रोपॉलोजी के इन उपलब्ध वीडियो प्रोग्राम को स्वयंप्रभा चैनल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। - जेडीए ने की ऑनलाइन सुविधाएं उपयोग करने की अपील
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रदत निर्देशों एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी की गई एडवाईजरी को ध्यान में रखते हुए जेडीए आयुक्त ने प्राधिकरण में कार्य हेतु आने वाले आगन्तुकों को प्राधिकरण की ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग करने की अपील की है।
जेडीए कार्यालय मेें कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे है। प्राधिकरण कार्यालय को पूर्ण रूप से प्रतिदिन तीन बार साफ किया जा रहा है। सम्पर्क क्षेत्र यथा स्विचेंज़, रेलिंग, टेबल, कुर्सी, नल, डोर हेण्डल इत्यादि को नियमित अन्तराल के बाद साफ किया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव ने कर्मचारियों को कोरोना वायरस के प्रति सजग व सचेत रहने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश जारी किए है साथ ही विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी चस्पा किए गए है। - कोरोना वायरस की रोकथाम ही बचाव का सर्वोतम उपाय
जोधपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम ही इस बीमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। इस ओर आमजन के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत सलाह दी गई है कि लोग आपस में मिलते समय सुरक्षित दूरी रखें व यथा संभव भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इसके द्वारा जो लोग बीमारी से संक्रमित है तथा जो बीमारी से संक्रमित नही है उनके मध्य बीमारी फैलने की दर को कम किया जा सकता है अथवा रोका जा सकता है। साथ ही मिलते समय आपस में दूरी बनाये रखने के प्रभावी क्रियान्वयन से समुदाय में इस बीमारी के फैलाव, अस्वस्थता, मृत्यु को कम किया जा सकता है, अथवा रोका जा सकता है।
आपस में मिलते समय हाथ मिलाना तथा गले लगने जैसे अभिवादनों से बचें, स्वच्छता तथा सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाये रखें। आमजन पूर्व नियोजित शादियों एवं समारोह में आगंतुकों की संख्या यथा संभव सीमित रखें। सभी आयोजक गैर आवश्यक संास्कृतिक तथा सामाजिक समारोह को यथा संभव स्थगित रखें। इस प्रकार के आयोजन संक्रमण फैलाने का कारण बन सकते है। शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में निजी आयोजक, मोहल्ला द्वारा आयोजित किए जाने वाले समस्त खेलकूद, मनोरंजन के कार्यक्रम स्थगित किए जाएं। वायरस के फैलाव को सीमित रखने के लिए अपने हाथों को साफ करना महत्वपूर्ण होता है अत: हाथों को विभिन्न स्थितियों में साफ करने के लिए जानकारी दी जावे। इसमें अंाख व नाक को छूने से पहले, खाना खाने से पहले, शौचालय जाने के बाद, खंासी या छींक आने के बाद, दुषित या गंदे पदार्थो, कचरा, जानवर एवं चिकित्सकीय अपशिष्ट से संपर्क करने या संभालने के बाद। जिस किसी व्यक्ति को खंासी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये, साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया जायें।
कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त सार्वजनिक स्थलों (यथा पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऐतिहासिक स्मारक, किले, हटवाडे, पार्क, खेल मैदान, चिडिय़ाघर, स्पा, अभयारण्य, सार्वजनिक मेले, स्वीमिंग पूल, संास्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र आदि) पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो। ऐसे कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति जारी नहीं की जाएगी। भीड़भाड से संबंधित कार्यक्रम यथा ग्राम सभा, प्रशिक्षण, नुक्कड नाटक, रैली, श्रमदान एवं रात्रि चौपाल आदि को आगामी निर्देशों तक स्थगित रखा जायें।
निजी क्षेत्र के संगठन, नियोक्ता कर्मचारियों को यथा संभव घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान करें। रेस्टोरेंट अथवा होटल, ढाबों के प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि बार-बाद छूने वाली सतहों की सफाई तथा हैंड वॅाश प्रोटोकॅाल का पालन हो। साथ ही दो टेबलों के मध्य कम से कम एक मीटर सुरक्षित दूरी का फासला रखें एवं ग्राहकों को यथा संभव खुली हवा में बैठने के लिए प्रोत्साहित करें। स्थानीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारियों के द्वारा व्यापारी संघ तथा अन्य संगठनों के साथ संवाद स्थापित कर व्यवसायिक स्थल यथा सब्जी मण्डी, अनाज मंडी, अन्य बाजारों में क्या करें व क्या नहीं करें का अभियान चलाया जावे, साथ ही यथा संभव इनका कार्य समय सीमित करें। बाजारों में अधिक भीड़ न हो इसके लिए उपाय किए जाये। सभी व्यवसायिक गतिविधियों में ग्राहकों के मध्य एक मीटर की दूरी रखी जायें। अॅान लाइन सेवा प्रदाता कंम्पनियों में होम डिलेवरी का कार्य करने वाले पुरूषों तथा महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षात्मक उपाय अपनाया जावे। निर्माण स्थलों, खानों तथा अन्य स्थानों पर श्रमिकों के स्वास्थ्य संबंधी आसान उपाय यथा साफ सफाई का ध्यान रखने, साबून से बार बार हाथ धोने, खंासते या छींकते समय बीमारी के लक्षण नजर आ रहे है जैसे खंासी, नाक बहना, बुखार आदि से दूरी बनाये रखने के संबंध में जानकारी दी जाएं। ई-मित्र केन्द्रों पर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करें। अनावश्यक भीड़ नहीं करें, यथा संभव बायोमट्रिक का प्रयोग ना करें।
आमजन गैर जरूरी यात्राओं से बचें एवं सार्वजनिक परिवहन यथा बस, रेल गाडी, हवाई जहाज में सुरक्षित दूरी बनाकर यात्रा करें। साथ ही संबंधित अधिकारी इनकी सतहों को नियमित तथा उचित रूप से विसंक्रमित करना सुनिश्चित करें। विदेश यात्रा से भारत आने वाले नागरिक जिनका स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग नहीं हो पाई हो तो तुरंत नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क कर स्वास्थ्य जांच करावें।
प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 30 मार्च, 2020 तक बंद कर दिए गए है। विद्यार्थियों की परीक्षाओं को देखते हुए अॅान लाइन शिक्षा को बढावा दिया जाये। बोर्ड परीक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में परीक्षा केन्द्रों के बाहर अभिभावकगण एक समूह में खडे नहीं होवें।
जिला कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर टोल फ्री नम्बर 100 पर संपर्क करें अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 0291-2511085 पर संपर्क करें। कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना अथवा संपर्क के लिए राष्ट्रीय कॅाल सेन्टर नम्बर 91-11-23978046, राज्य कंट्रोल रूम नं. 0141-2225624 व टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 104/108 पर संपर्क करें। - अमिट स्याही से मुहर लगाने के निर्देश
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जो व्यक्ति संक्रमित देशो की यात्रा कर आए है उन्हे भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार होम क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। उन व्यक्तियॉ की बाए हाथ की हथेली के पीछे व यदि बायां हाथ न हो तो दाएं की हथेली के पीछे चुनाव कार्य में प्रयोग किए जाने वाली अमिट स्याही से मुहर लगाए जाने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राजस्थान प्रतिलिप्यधिकार अधिनियम एक्ट 1957 की धारा 2 में प्रदत व्यक्ति जो उपयोग करते हुए ब्व्टप्क्-19 से संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति हवाई अड्डा या अस्पताल से होम क्वारेन्टाइन किए जाने के बाद यदि जन सामान्य में समिलित हो तो आसानी से पहचाना जा सके इसलिए अमिट स्याही के उपयोग के निर्देश दिए गए है। - जैन गौरव समिति के सभी कार्यक्रम स्थगित
जोधपुर। जैन गौरव समिति द्वारा आयोजित महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उपलक्ष में पूर्व निर्धारित किए गए कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया द्दस्।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद लूंकड व जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विश्व में कोराना महामारी घोषित करने और केंद्र सरकार की एडवाइजरी तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा को जनहित में देखते हुए समिति द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। विनायकिया ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव है, सम्पूर्ण विश्व में इस दिवस को जैन समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा, स्नात्र उत्सव, स्वामीवात्सल्य, भजन संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित करते हुए मनाया जाता है लेकिन इस बार पूरे देश पर कोरोना वायरस जैसी महामारी के बादल छाये हुए हैं, भारत सरकार पूरी सतर्कता बरतते हुए स्कूल, कालेज, माल, क्लब, जिम तक बन्द करने का आदेश दे रही है व भीड़ वाले आयोजन से बचने की सलाह दे रही है। इस बार यह महोत्सव घर में पूरे देश में एक ही समय सभी लोग नवकार मन्त्र का जाप, परमात्मा पूजा अर्चना, आत्म कल्याण की साधना सामायिक आराधना परिवार के साथ भक्ति गीत, नृत्य, आदि क्रिया करते हुए कल्याणक श्रद्धापूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया। - नवरात्रा में मेहरानगढ़ में दर्शनों पर रोक
जोधपुर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऐतिहासिक स्मारक, किले, हटवाड़े, पार्क, खेल मैदान, चिडिय़ाघर, सार्वजनिक मेले में 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई गई है। राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार मेहरानगढ़ दुर्ग, राव जोधा पार्क, नागौर दुर्ग, जसवन्तथड़ा एवं उम्मेद भवन पैलेस म्यूजिय़म को भी आमजन एवं पर्यटकों के लिए 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन के साथ आगामी चैत्री नवरात्रा (25 मार्च से 2 अप्रैल 2020) के सम्बन्ध में हुई बैठक के दौरान राज्य सरकार के आदेशानुसार दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की कोरोना वायरस के संक्रमण, रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर चैत्री नवरात्रि के दौरान मेहरानगढ़ में सभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूर्णतया बन्द रखने के आदेश जारी किये हैं। उसी अनुसार नवरात्रि में मेहरानगढ़ में सभी दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा। - पाल बालाजी मंदिर में प्रवेश निषेध
जोधपुर। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव की कड़ी में राज्य सरकार के आदेश व एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए पालरोड स्थित शहर के प्रसिद्ध पाल बालाजी मंदिर में श्रद्धालु व दर्शनार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा। मंदिर के महंत रामेश्वरदास रामावत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऐतिहासिक स्मारक, किले, पार्क, खेल मैदान, चिडिय़ाघर, सार्वजनिक मेले में एकत्र होने पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई गई है। राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण, रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर पाल बालाजी मंदिर में सभी दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। यह पाबंदी बीस मार्च से 31 मार्च तक जारी रहेगी। उसके बाद नई गाइड लाइन के अनुसार पाबंदी हटाई जाएगी।