जलदाय विभाग में मास्क वितरित किए
जोधपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एसएम के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा के नेतृत्व में दयाराम प्रजापति, नंदकिशोर बोहरा, ललित कुमार व्यास, मगराज थानवी, सुरेंद्र पुरोहित, चंद्रप्राकाश, सुगनसिंह आदि ने जलदाय विभाग में मास्क वितरण कर कोरोना वायरस बचाव के बारे में जानकारी दी गई। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाबाबू बोहरा ने बताया कि रिक्तिया भैरूजी स्थित जलदाय विभाग में समस्त कर्मचारियों को कोरोना के बचाव के लिए मास्क वितरण कर इसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क लगाये रखें, बार बार हाथ धोएं, नाक, आंख, मुंह पर हाथ न लगावें, सर्दी, सांखी, जुकाम, बुखार के रोगी से एक मीटर की दूरी बनाएं रखें तथा अस्पताल जाकर टेस्टिंग व ईलाज करवाएं, हर सर्दी जुकाम, खंासी कोरोना नहीं होता, बचाव ही उपचार है।