प्रदेशवासियों ने थाली व तालिया बजाकर आभार जताया

- सूर्यनगरी के लोगों ने घरों छतों व बालकॉनी में थाली व तालिया बजाई
- रिपोर्टर – शम्मी उल्लाह खान, जोधपुर
जयपुर/ जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को प्रदेशभर में जनता कर्फ्यू रहा। शाम को पांच बजते ही प्रदेशभर में तालियों और थालियों की आवाज से गूंज उठा। जो जहां था वो वहीं ठहर गया। घरों से लेकर सडक़ तक लोगों ने कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू का पूर्णतया सहयोग किया। कोरोनावायरस के कारण राज्य के जोधपुर शहर सहित पूरे संभाग को पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान राज्य में सुबह से ही सडक़ें सुनसान नजर आईं। वहीं मंदिर भी लोगों के लिए पहले ही बंद कर दिए गए हैं। वहीं ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हर इंसान ने अपनी भूमिका निभाई। जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी कि कोरोना को हराकर ही मानेंगे। 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, शंख, तालियां बजाईं। देश उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। इसी तरह बलदेव नगर जोधपुर निवासी मोहम्मद शकूर ने अपने परिवार सहित थाली व ताली बजाकर आभार प्रकट किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के प्रथम से अंतिम सहयोगी का, सभी पुलिस जवानों और अधिकारियों और प्रशासन से जुड़े प्रत्येक कार्मिक और अधिकारी व मीडिया के पत्रकारों और फोटोग्राफरों का, ग्राम पंचायत व नगर पालिका के सेवा भावी कार्मिकों व अधिकारियों व सभी जनप्रतिनिधियों, सभी शिक्षक, पंचायत सहायक, आँगनवाडी कार्यकर्ता, आशा व सहयोगिनियों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने सर्वे, जागरूकता व चिकित्सा, निगरानी आदि कार्यों में अपनी जान से अधिक दूसरों के स्वास्थ्य की चिंता में निरंतर कार्यरत हैं। इस अवसर पर मो. शाकिर, मो. शकील, वकील अहमद, समीर, अर्शीनाज़, साहिल, आलिया, शफीक, अदीबा, आफिया, जाहिदा, मेराज, शबीना व उनके आसपास रहने पड़ौसियों ने भी देश में डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया।