रोटरी क्लब ने पुलिस को 500 मास्क दिए
जोधपुर। रोटरी क्लब ओफ़ जोधपुर मिडटाउन ने रोटेरियन राहुल सिंघवी की सहयोग से जोधपुर पुलिस के जांबाज जवानों के लिए 500 मास्क डोनेट किए।
रोटेरियन राहुल सिंघवी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। करीब 100 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक हो गई है। जोधपुर मे तेजी से फैलते कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे शहर मे लॉक डाउन घोषित किया गया है। जब हम अपने घरों मे रह कर इस महामारी से अपना बचाव कर रहे हैं, हमारे देश के पुलिस के जांबाज अपने देश के प्रति अपना कत्र्तव्य निभा रहे हैं और ये सब बिना इसकी परवाह किए कि वे भी कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं। ऐसे ही ंधुओं की तरफ़ अपना कत्र्तव्य निभाते हुए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिडटाउन ने 500 मास्क का वितरण किया। इसमें राहुल सिंघवी ने 25 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग व योगदान देकर इस पहल को सफल बनाया। बता दे कि रोटरी क्लब जोधपुर मिडटाउन के सदस्य श्रीपाल लोढ़ा करीब सौ वंचित परिवारों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था करते हैं।