संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक सुरक्षा के लिए निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए अधिकारियों की बैठक में कम्यूनिटी ट्रंासमिशन रोकने संबंधी उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा है कि सभी लोग लॅाकडाऊन की सख्ती से पालना करें। लॅाक डाऊन के दौरान जन साधारण अगर किसी तरह की परेशानी आने पर 0291-2555560 टेलिफोन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। जिला कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे लोक डाउन की पूर्णत: पालना करें। अगर कोई भी व्यक्ति पिछले 10 दिनों से अपने किसी भी रिश्तेदार, परिजन अतिथि अथवा कोई भी सामग्री आदि लेने किसी विक्रेता के भी संपर्क में आया हो तो उस व्यक्ति का नाम, पता एवं फोन नम्बर व्यक्तिगत रूप से अपनी डायरी में नोट करके रखें। अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रहने पर संक्रमण ट्रंासमिशन कैरियर को ट्रेस करने में आसानी रहेगी।जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी बी एल ओ बाहर से आने वाले की जानकारी तुरंत प्राप्त कर नोट करें। बाहर से आने वाले का होम क्वारेंटाइन करावें तथा वह किस-किस से मिला है उसकी भी जानकारी प्राप्त की जाए। इससे कम्यूनिटी ट्रंासमिशन रोकने में मदद मिलेगी।बैठक में नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, जेडीए आयुक्त मेघराज रतनू सहित ए डी एम प्रथम एम एम नेहरा, ए डी एम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, ए डी एम तृतीय अंजूम ताहिर, ए डी एम सिटी सीमा कविया सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर आवश्यक जानकारियंा प्रस्तुत की।