बैंक के समय में बदलाव
जोधपुर। जिले में कोरोना वायरस के बढते हुए प्रकोप को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जोधपुर जिले में स्थित सभी बैंक 31 मार्च तक प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। इस दौरान आवश्यक बैंकिंग सेवाएं नकद जमा व निकालना, चैक क्लीयरिंग, रेमिटेन्स तथा सरकारी लेन देन के कार्य होंगे। साथ ही जनता से अपील भी की है कि वो बैंकों में कम से कम जाएँ तथा लेन देन एटीएम एवं अन्य ऑनलाईन अथवा डिजिटल माध्यम से करे।