संक्रमित चेन को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही हम कोरोना वायरस संक्रमित चेन को तोड़ सकते हैं इसलिए पूर्णत: लोक डाऊन में रहने की पालना बहुत जरूरी है।जिला कलेक्टर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इसी कारण हमने डोर टू डोर उपभोक्ता सामग्री डिलीवरी की व्यवस्था भी प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि नागरिक लक्ष्मण रेखा की पालना करके ही कोरोना चेन को रोकने में कामयाबी प्राप्त कर सकते है।उन्होंनें बताया कि हम यह प्रयास कर रहे है कि आवश्यक उपभोक्ता सामग्री वाले रिटेलर्स को भी यह कहा जा रहा है कि वे घर पर ही सप्लाई करें ताकि दुकान पर आने वालों को वायरस चेन से बचाया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा भी डोर टू डोर उपभोक्ता सामग्री वितरण व्यवस्था प्रभावी तौर पर शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का जैसे जैसे फीडबेक आएगा हम निस्तारण कर रहे है।
डीसीपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मेडिकल दवाएं व आवश्यक सामग्री के लिए माकूल प्रबंधन किए गए है। इसके अलावा महज रूटीन दवाओं के लिए भी लोग अपने निजी वाहनों पर चक्कर नहीं लगाए। आवश्यक सेवाओं को पूर्ववत दी गई छूट जारी रहेगी इसके साथ जी सीरिज व माल वाहक वाहनों को बिल्कुल नहीं रोका जा रहा है। इससे पूर्व आज शाम को अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि पिछले करीब 13 मार्च से फोरेन ट्रेवलर्स को निर्धारित आइसोलेशन सेन्टर्स में आइसोलेट करें। इस संबंध में सभी माकूल प्रबंधन सुनिश्चित तुरंत प्रभाव से किए जाएंगे। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि घरेलू गैस संबंधित एजेंसी द्वारा ही डोर टू डोर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।डीएसपी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि मेडिकल दवाइयंा लेने आइडेन्टीफाईड ग्रीन डायरी के साथ ही वाहनों आदि को जाने की अनुमति होगी मगर केवल रूटीन दवाएं या अन्य सामग्री के नाम पर घूमने से बचें और लोक डाऊन की पालना सुनिश्चित रहेगी।