अस्पतालों में एक-दूसरे से दूरी रखने के लिए की मार्किंग
जोधपुर्र। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर एक वो कदम बढ़ाया जा रहा है जिससे कोरोना जैसे भयानक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है। इसी को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई जिसका असर देखने को सामने आया। चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों की की कतारों में एक मीटर की दूरी तय करने के लिए मार्क चिन्हित किए गए जिसके तहत मरी पर्ची काउंटर, चिकित्सक कक्ष व दवा वितरण केंद्र की कतार में एक-दूसरे से दूरी तय की गई है जिसका मरीजों द्वारा भी पालन किया जा रहा हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वह अस्पतालों के साथ ही रोजमर्रा का सामान लेने के लिए जाए तो दुकान पर इसी प्रकार एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी संक्रमण होने से बचा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि वही जिले में विदेश व अन्य राज्यों से आए नागरिकों की स्क्रीनिंग जारी है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा इन चिन्हित नागरिकों के निवास पर होम आइसोलेशन के नोटिस चस्पा करने के साथ ही उनकी निरंतर निगरानी के साथ ही उन्हें हिदायत दी कि आप अगले 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहे यह आपके और अपनों के लिए आवश्यक है जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। आमजन की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से अपील की है कि अन्य राज्यों से आये वह नागरिक जिनकी अभी तक स्क्रीनिंग नही हुई है तुरंत जिला कंट्रोल रूम के 0291-2511085 पर संपर्क कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए प्रशासन का सहयोग प्रदान करे। 6972 लोगों की स्क्रीनिंग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रेस्पॉन्स टीमो द्वारा हर स्तिथि से निपटने के लिये तैनात है। उन्होंने ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के हाई रिस्क क्षेत्र को चिन्हित प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने लोगो की स्क्रीनिंग की। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 32 स्वास्थ्य दलों द्वारा 1134 घरों का सर्वे कर 6972 लोगो की स्क्रीनिंग मे 07 सामान्य सर्दी, जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर निरन्तर अवलोकन किया जाएगा।