आपातकालीन स्थिति में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
जोधपुर। लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के रक्तवीरों द्वारा कोरोना के कहर के बीच ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए संस्थान के 25 रक्तदाता ब्लड बैंकों में रक्तदान करने पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ व आपातकाल टीम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शहर में लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो गई है। थैलेसिमिया पीडि़त बच्चों, महिलाओं के डिलेवरी केस, सर्जरी जैसे केस भी प्रभावित होने लगे है। इस विकट संकट की घड़ी में संस्थान ने ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर व प्रत्येक गाड़ी में 3-3 रक्तदाताओ को भेज कर रक्तदान करवाया गया जिसमें मृनल व्यास, मोहित व्यास व आलोक, पूनम व अन्य ने रोटरी ब्लड बैंक, भरत मालवीय, मुरली मालवीय, जितेन्द्र सिह, दुर्गादास मालवीय, खेम सिंह चारण व अन्य रक्तदाताओ ने उम्मेद अस्पताल, दिपक सारस्वत, नवीन व अन्य ने महात्मा गांधी अस्पताल में रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। मरीज खिंवसिंह को एबी+ 2 यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत पडऩे पर खांडा फालसा थानाधिकारी ईश्वर पारीक व उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा आपातकालीन डोनर को ब्लड बैंक तक पहुंचाया गया। राष्ट्रीय सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए शहरवासी आगे आए और रक्तदान करें इसके लिए ब्लड बैंको की एंबुलेंस की व्यवस्था भी कर दी गयी जिसमे रक्तदाताओ को ब्लड बैंक तक लाने व ले जाने की व्यबस्था रहेगी।