महावीर जन्मोत्सव घरों में ही तप जप कर मनाएंगे
जोधपुर। जैन गौरव समिति ने सकल जैन संघ से अपने 24वें अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव पर इस बार अपने अपने घरों मे तप जप जीवदया व सांय दीप प्रज्वलित कर मनाने का अनुरोध किया।समिति जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने बताया कि विश्व में कोराना वायरस महामारी का रूप ले चुके संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे हेतु पीएम मोदी के 21 दिन पूरे देश में लॉक डाउन व राज्य सरकारों के आदेशों के मद्देनजर समिति ने आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित करते हुए 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव 6 अप्रेल को अपने-अपने घर परिवार में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ तप जप सामायिक आराधना उपासना महावीर गुणगान के साथ एक नई पहल के तहत अपने अपने घरों में सांय 7 बजे से दीपक प्रज्वल्लित व थाली बजाकर जन्मोत्सव सकल जैन संघ को मनायें जाने का अनुरोध किया। तपागछ संघ सचिव उम्मेदराज रांका व विनायकिया ने बताया कि महावीर जन्मोत्सव को लेकर तपागछ संघ चिंतामणि पाश्र्व मंडल श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति प्रतिक्रमण सामायिक समिति जैन गौरव समिति, जैन युवा मोर्चा श्रीज्ञान सुंदर युवा मंडल, वल्लभ महिला मंडल, आदेश्वर महिला मंडल, मुनीसुव्रत स्वामी पुण्य रेखा महिला मंडल आदि कई संस्था संगठनों ने इस पहल का समर्थन व स्वागत करते महावीर जन्मोत्सव मनाने का आह्वान किया।