कच्ची बस्तियों में बांटी खाद्य सामग्री

जोधपुर। कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन में गरीब व असहायों की मदद के लिए रोजाना सैकड़ों हाथ उठ रहे है। स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी गरीबों की मदद की जा रही है। कच्ची बस्तियों व जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। वहीं कई लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी बांट रहे है। इधर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाने के लिए सहायता राशि के चेक सौंपने का क्रम भी जारी है।चांदणा भाखर, देवी रोड, राजीव गांधी कॉलोनी कस्बे में जरूरतमंदों को जरूरत की खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिए समाज सेवी नौशाद अन्सारी आगे आए है। समाजसेवी व फिटनेस प्रशिक्षक नौशाद अन्सारी ने इस विपरीत परिस्थिति में आर्थिक कमजोर और दिहाड़ी श्रमिकों के लिए राहत सामग्री पैकेट जिसमें पांच किलो आटा, एक किलो नमक, दो सौ ग्राम मिर्च, दो सौ ग्राम हल्दी, आधा किलो तेल, एक किलो दाल, एक शक्कर पैकेट व कम्बल वितरित किए। अन्सारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय लोगों के लिए घर-घर जाकर 100 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था इरादा ने कोरोना महामारी से बचने व सैनिटाइज के लिये सरकारी व निजी संस्थाओं को हाइपोक्लोराड के सौ जरीकेन सौंपे जिसमें 30 जरीकेन सीएमएचओ कन्ट्रोल रूम को सौंपे, जहां से शहर के क्लीनिक व डिस्पेन्सरी में आगे वितरित किये गये। इसी तरह ग्रामीण पुलिस लाइन दईजर को 20 जरीकेन, पुष्करणा मोक्ष धाम, बाल बसेरा सेवा संस्थान, रिद्धि विनायक सोसायटी, चिकित्सकों की आवासीय कॉलोनी, तनावड़ा आवासीय क्षेत्र सहित शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों व संस्थाओं को उनकी मांग पर सोडियम हाइपोक्लोराइड के जरीकेन वितरित किए गए। वहीं गरीब व कच्ची बस्तियों के लिये समाज कल्याण विभाग के माध्यम से राशन सामग्री भी भेजी। इरादा संस्थान के अध्यक्ष विकास पुरोहित ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी में सरकार के आव्हान पर सामाजिक सरोकार के तहत संस्था ने 5 व 2 लीटर पैकिंग में सोडियम हाइपोक्लोराइड के जरीकेन वितरित किए। साथ ही शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों की मांग पर जरीकेन नियमित उपलब्ध भी करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फॉग मशीन की व्यवस्था कर शहर के विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडक़ाव भी किया जाएगा। इसी तरह सरकार की इस मंशा जिसमें कोई भी भूखा नहीं सोये उसमें सहयोग करते हुए संस्था ने 650 किलो आटा व 92 लीटर खाद्य तेल समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button