लापरवाही एवं उदासीनता बरतने से दो कार्मिक निलम्बित
सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कोरोना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण के तहत राजकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने से राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाया के अध्यापक किशनलाल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुरा के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बनकाल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय आबूरोड रहेगा।