सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे किया
जोधपुर। शहर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम ने अब अग्निशमन गाडिय़ों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे शुरू किया है।
नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शहर में 30 से अधिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का स्प्रे किया गया। ओला ने बताया कि शहर के कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे काफी कारगर होता है, इसको लेकर निगम में अब शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के गोल का स्प्रे करवाने का निर्णय लिया है। ओला ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और उन्हें अग्निशमन गाडिय़ों का आवंटन किया गया है। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि आयुक्त सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर शहर के नागोरी गेट चौराहा, कृषि मंडी चौराहा, अंगनवा, ज्योतिबा फुले गार्डन, महामंदिर, खेत जी का बंगला , सनसिटी हॉस्पिटल, पावटा सेटेलाइट हॉस्पिटल, पावटा चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड व कार्यालय, रेलवे स्टेशन रोड़, सरकारी बाजार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9, बासनी एम्स रोड, शास्त्री सर्किल के पास , प्रताप नगर टैक्सी स्टैंड रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड रोड, आईटीआई चौराहे के पास, शास्त्री नगर पुलिस थाना, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पुलिस लाइन ,नई सडक़, कलेक्ट्रेट कार्यालय , दाऊजी की होटल, शास्त्री नगर सिंधी कॉलोनी, बोरानाडा, रीको , इंडस्ट्री एरिया, आशियाना द्वारका, सेंट पॉल स्कूल, शास्त्री नगर, पीएफ ऑफिस के पीछे सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करवाया गया है।आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि अग्निशमन वाहनों के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिडक़ाव के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएसआई रमेश गिरी और महेश चांवरिया, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा के लिए सीएसआई चैन सिंह पवार एवं लक्ष्मण सिंह और मदन सिंह, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएसआई कमल पंडित, सीएसआई अपूर्व कुमार और सीएसआई सरदार बारासा को वार्ड वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी मुख्य सफाई निरीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में शहर के सभी वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के गोल का स्प्रे करेंगे।