विद्युत विभाग के सब स्टेशनों को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से सैनिटाइज किया
जोधपुर। कृष्णा साबुन उद्योग, घांची समाज जोधपुर व सहायक अभियंता एचटीएम थर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत विभाग के सी-ज़ोन जोधपुर के कार्यालयों व 33/11 केवी सब स्टेशनों को सैनेटाइज किया गया। कृष्णा साबुन उद्योग व सहायक अभियंता एचटीएम थर्ड के संयुक्त प्रयासों से विद्युत विभाग के सीजन के अधिकतर कार्यालयों और 33 व 11 केवी सबस्टेशन को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड द्वारा सैनिटाइज किया गया। इसमें कृष्णा साबुन उद्योग ने सैनेटाइजर, स्प्रे, टैंक उपलब्ध करवाया, जिससे विद्युत कर्मचारियों ने स्वयं सी जॉन के अधिकतर कार्यालयों व 33/ 11 केवी के सब स्टेशनों पर जाकर छिड़काव कर सैनेटाइज किया।
कोरोना से इस लड़ाई को कृष्णा साबुन उद्योग के ओमप्रकाश ने विजय भारत नाम दिया हैं। उन्होंने शहर के कई बिजली घर व दूसरे कार्यालय, भवनों आदि को लगातार सैनेटाइज कर रहे हैं। इनका दृढ़ संकल्प है कि जब तक जोधपुर को सुरक्षित क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता है, तब तक वह कोरोना से इस जंग में शहरवासियों को सुरक्षित करने हेतु भरसक प्रयास करते रहेंगे।