शब-ए-बरात बुधवार 8 अप्रेल को
जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर एवं मुफ्तीए राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने संयुक्त बयान जारी कर एलान किया कि तारीख 25 मार्च को माहे शाबान के चांद दिखने की शहादत मिलने के आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शबे-ए-बरात बुधवार 8 अप्रेल को मनाई जाएगी।
मुस्लिम समाज में शब ए बरात की बहुत अहमियत है। इस मुबारक रात में मुस्लिम समाज के लोग अपने गुनाहों की तौबा, इबादत, रियाजत और कुरआन पाक की तिलावत करते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों से गुजारिश है कि इस पाक रात को इबादत में गुजारे और अल्लाह से रो-रो कर अपने घरों में खासतौर पर मासूम बच्चों के साथ दुआएं करें कि हमारी खताओं को माफ करे और पूरी दुनिया को इस अजाब से बचाए। साथ ही 31 मार्च को हिन्द वली ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के रोज भी अपने घरों में फातिहाख्वानी कर दुआ करें।