सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिडक़ाव
जोधपुर। कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से सोमवार को भी अग्निशमन वाहनों के माध्यम से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का छिडक़ाव किया गया, वहीं जीत कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जीत कॉलेज में भी सोडियम हाइपोक्लोराइट के गोल का स्प्रे कराया गया।
नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा के निर्देशन में मुख्य सफाई निरीक्षक रमेश गिरी, कमल पंडित, अपूर्व कुमार, सरदार बारासा, महेश चावरिया, मदन सिंह परिहार, चैन सिंह पवार की टीम ने प्रतापनगर, पांचवी रोड, पाचोलिया नाड़ी, वार्ड नंबर 23, सूरसागर,नई सडक़, मेड़ती गेट, पांच बत्ती चौराहा, एयर फोर्स, अजीत कॉलोनी, बाबा रामदेव कॉलोनी, उम्मेद अस्पताल, प्रताप नगर, गीता भव, भगत की कोठी, किशोर बाग से मंडोर एरिया, पावटा से मेड़ती गेट से स्टेडियम क्षेत्र, सहकारी बाजार, रेलवे स्टेशन के पास, सुतला गांव, आदर्श नगर, सांगरिया फाटा स्कूल ,नवदुर्गा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल का स्प्रे करवाया गया। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जीत कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती एक युवक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जीत कॉलेज केंपस को भी संक्रमित किया गया। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के निर्देशन में दमकल वाहन के माध्यम से पूरे कॉलेज कैंपस को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से विसंक्रमित किया गया।