लैब टेक्नीशियन को दिया प्रशिक्षण

जोधपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगे की रणनीति बनाई जा रही है। खण्ड स्तर पर किसी भी आपात स्थिति से मुकाबले करने के लिए संदिग्ध मरीजों के सैम्पल उचित प्रोटोकॉल के तहत लिए जाने के लिए टीमों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि इसी के तहत सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. दवे ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक खण्ड व शहरी जोनल स्तर से दो-दो लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीजो का सैम्पल लेने के लिए किस प्रकार पर्सनल प्रोटेक्टिव किट (पीपीई) को पहनने व उतारने की तकनीक बताई। साथ ही उन्हें खुद को सुरक्षित रहते हुए किस प्रकार सैम्पल लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री में भिजवाना आदि के प्रोटोकॉल के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षित लेब टेक्नीशियन का उपयोग खण्ड व शहरी क्षेत्र में बने क्वारेंटाईन केंद्रो में भर्ती लोगो मे संदिग्ध पाए जाने वाले मरीजों के सैंपल लेने में किया जा सकता है। पावटा जिला अस्पताल व निजी अस्पताल मेडिपल्स, राजदादिसा व वसुंधरा के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व लैब टेक्नीशियन को भी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफ़ेसर डॉ. पीके खत्री, डॉ. अर्चना बोहरा,डॉ मोहित परिहार व डॉ. धीरज गहलोत ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button