सहकार भवन में कंट्रोल रूम स्थापित

जोधपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता डोर-टू-डोर भिजवाने की सुनिश्चिता करने के लिए राजीव गांधी सहकार भवन में स्थापित कंट्रोल रूम में कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0291-2634369 है।
सहकारी समितियंा जोधपुर खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार धनसिंह देवल ने इस संबंध में आदेश जारी कर कंट्रोल रूम में केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के निरीक्षक (कार्यकारी) भंवरसिंह कूपावत तथा उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियंा जोधपुर के निरीक्षक कार्यकारी सुश्री स्वीटी दवे को अग्रिम आदेशों तक नियोजित किया गया है।

जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्थाएं निर्धारित
जोधपुर। लॅाक डाऊन की स्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर ‘कोई नागरिक भूखा ना सोये‘ की पालना के लिए जिले में प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने के कार्य के लिए जिला स्तरीय गैर-सरकारी सदस्यों एवं प्रत्येक ब्लॅाक स्तरीय संयोजक एवं सहसंयोजकों को लगाया गया है जो मुख्यमंत्री के इस अभियान के तहत कर्तव्यनिष्ठा से पालना करेंगे।
अपर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय पर गांधी जीवन दर्शन समिति के अजय त्रिवेदी संयोजक तथा शिवकरण सैनी सह संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि भोपालगढ ब्लॅाक के लिए संयोजक ज्ञानचंद मुनोत एवं सह संयोजक शकील अहमद चिश्ती होंगे। बावड़ी ब्लॅाक में दिनेश दशहलरा संयोजक, रमेश संाखला सह संयोजक, फलोदी ब्लॅाक पर संजय जोशी संयोजक एवं रावल चंद सह संयोजक, ब्लॅाक बाप के लिए मनोज पुरोहित संयोजक एवं अशोक कुमार मेघवाल सह संयोजक, ओसियंा ब्लॅाक के लिए भगवानदास राठी संयोजक एवं संावर परिहार सह संयोजक तथा शेरगढ ब्लॅाक पर दाऊराम मेघवाल संयोजक एवं सत्ताराम जाखड़ सह संयोजक होंगे।
इसी प्रकार ब्लॅाक बालेसर के लिए संतोष संाखला संयोजक, गिरधारी सिंह गोगोगादेव सह संयोजक, लोहावट के लिए आनंद प्रकाश सेन संयोजक, इसाक खान सह संयोजक, बिलाड़ा ब्लॅाक पर मशकूर बागवान संयोजक एवं भरत भाटी सह संयोजक, पीपाड़ शहर के लिए अमराराम भाटी संयोजक एवं अब्दुल कलाम सह संयोजक तथा ब्लॅाक लूणी के लिए गणेश कुमार संयोजक तथा हंसराज गहलोत सह संयोजक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button