कोरोना से बचाव : इबादत व दुआओं का दौर जारी
- कोरोना से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास
- घरों में रहकर विशेष नमाज व कुरान की तिलावत जारी
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में इन दिनों घरों में ही रहकर लोग पूजा अर्चना और नमाज अदा कर रहे है। पूजा-अर्चना और नमाज में कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआ व कामना की जा रही है। मंगलवार को मुस्लिम भाइयों अपने घरों में जौहर की नमाज घर में अदा की। इस दौरान अकीदतमंदों ने कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए दुआ भी की। बता दे कि पिछले दिनों लॉकडाउन के बाद से ही मंदिर, ईदगाह, मस्जिद आदि धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से अब घरों में ही पूजा, नमाज, अरदास, आराधना आदि की जा रही है। अल्लाह के कलाम में बहुत बरकत है, बड़ी से बड़ी परेशानी भी कुरान की तिलावत से दूर हो हो सकती है… बलदेव नगर जोधपुर निवासी शकूर मोहम्मद ने अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ नमाज अदा की और कुरान की तिलावत की।
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खौफ से रूबरू है। हज़ारों की तादाद में चीन, इटली, ईरान समेत दुनियाभर के कई देशों में लोग इस वायरस के प्रकोप से मर चुके हैं। कोरोना अब भारत में भी पैर पसार चुका है। यहां भी हर रोज इस वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सब हाई अलर्ट पर हैं। लोगों में भय है। कई सार्वजनिक कार्यक्रम, संस्थान, आयोजन टाल दिए गए हैं। सरकारें लगातार लोगों को समझा रही हैं कि एक साथ एकत्रित होने से बचें ताकि उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके। ऐसे में हर परिवार अपने नफील नमाज पढक़र तो कोई कुरान की तिलावट करके, कोई रो-रोकर अपने गुनाह की तौबा कर रहा है और कोराना वायरस निजात दिलाने दुआएं मांग रहे है।