रेगिस्तानी प्रदेशों में भूजल स्रोतों के अध्ययन को शीघ्र करेंगे पूरा
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। भाजपा के संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में देश के भूगर्भ जल के पुर्नभरण के लिए चल रहे एक्वायफायर मैपिंग कार्य की समीक्षा की गई। नई तकनीक के समावेश के साथ कार्य की गति बढ़ाने के लिए हवाई सर्वे के उपयोग पर विचार किया गया। देश के रेगिस्तानी प्रदेशों के भूजल स्रोतों के अध्ययन और पुर्नभरण के कार्ययोजना को शीघ्रता से पूरा करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने एसटीपीएस का प्रबंधन और लॉकडाउन के दौरान निर्वहन की निगरानी, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के लिए सडक़ का नक्शा और आगामी कुंभ मेला की योजना को लेकर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन शेखावत अपने मंत्रालय की योजनाओं को लेकर सक्रिय हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वो मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान, जिसके तहत हर घर नल से जल पहुंचाना है, को भी शेखावत के मंत्रालय को पूरा करना है। पिछले दिनों शेखावत ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस अभियान की प्रगति पर चर्चा की थी।