वेलनेस सेंटर पर सेल गठित
जोधपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने राजस्थान एपीडेमिक डिजीज एक्ट 1957 की धारा 2 के तहत नोवेल कोरोना वायरस से संदिग्ध संभावित व्यक्तियों के लिए पावटा स्थित होटल मैपल अभय में वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए सेल गठित कर नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए है।
इस वेलनेस सेंटर पर भवन रहवास व आधारभूत सुविधा सेल, स्वच्छता विराक्रमण सेल, चिकित्सा विंग, भोजन व्यवस्था विंग, परिवहन एवं मनोरेजन व अन्य सुविधा विंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी समस्त व्यवस्थाएं यथा शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस सेल सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरूण कुमार पुरोहित होंगे।