विप्र फाउंडेशन ने सात लाख मास्क बांटने का रखा लक्ष्य

जोधपुर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के प्रकोप से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित करने का निर्णय लिया है।विप्र फाउंडेशन जोधपुर के जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि जोधपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर तथा तहसील स्तर पर सक्रिय विप्र फाउंडेशन की सदस्य द्वारा पचास हजार मास्क बनाकर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के नेतृत्व में पूरे देश में रामनवमी से हनुमान जयंती तक प्रतिदिन एक लाख कुल सात लाख मास्क बनाकर वितरित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए दिल्ली निवासी चंद्रकांता पुरोहित को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। पुरोहित के नेतृत्व में पूरे देश में एक महिला 100 मास्क की मुहिम चलाकर इस कार्य को पूरा किया जाएगा।जोधपुर में मास्क बनाने तथा वितरण के लिए विप्र फांऊडेशन जोन (1) सी के युवा अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, वीसीसीआई अध्यक्ष नवीन जोशी, जितेंद्र गौड, विप्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. मनोज सारस्वत, कपील बोहरा, अमित गौड, रमेश गोस्वामी, सुभाष पारीक, देवेंद्र शर्मा, मोहित ओझा किशनगोपाल उपाध्याय, योगेंद्र जोशी, आकाश पंचारिया, यशपाल राजपुरोहित, सुनिल व्यास सहित सभी पदाधिकारिओं का सहयोग मिल रहा है। दो अप्रैल से मास्क का वितरण सरकारी एजेंसियों, संस्थाओं तथा निजी स्तर पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button