स्वयं डॉक्टर न बने, बिना सलाह दवाई न ले
जोधपुर। कोरोना वायरस एक वैश्विक माहमारी बन चुकी है। इसके संक्रमण के खतरे को समूल नष्ट करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन को सतर्क होकर सहयोग एक महत्वपूर्ण कड़ी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन से अपील करते हुए कहा कि बुखार, खांसी व सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर स्वयं डॉक्टर नही बने, बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के कोई भी दवाई जैसे क्लोरोक्वीन, कुनैन आदि का सेवन नही करे। क्योंकि स्वयं के स्तर पर किसी भी दवा का प्रयोग कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को और भी घातक बना सकता है। उन्होने दवा विक्रेताओं (मेडिकल संचालकों) को भी निर्देशित किया है कि क्लोरोक्वीन व कुनैन जैसी दवाइयां को बिना चिकित्सक की पर्ची नही बेचे। डॉ. मण्डा ने आमजन से अपील की है कि बुखार, खांसी व सर्दी-जुकाम आदि जैसे लक्षण होने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही दवा का सेवन करे।