कोई भूखा नहीं सोये, हर घर पर पहुंचे राहत सामग्री
पाकिस्तान से आकर जोधपुर में रह रहे शरणार्थियों को राहत सामग्री बांटी
जोधपुर । समाजसेवी नौशाद अन्सारी ने गंगाणा गाँव स्थिति पाकिस्तान से आकर जोधपुर में रह रहे शरणार्थियों परिवार को राहत सामग्री के पैकेट भेंट किए साथ ही बच्चों को दूध व बिस्किट का नास्ता करवाया। समाजसेवी अंसारी ने प्रताप नगर थाना स्टॉफ के साथ मिलकर झोपड़-पट्टी जहाँ खाना नहीं पहुँच रहा है। वहाँ खाने की पैकेट पहुँचा रहे है। वहीं गायों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे है। अंसारी ने लोग से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित रखे। विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद व असहाय लोगों को भोजन के पैकेट एवं राशन सामग्री पैकेट वितरित कर रहे है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन के पैकेट व राशन सामग्री पैकेट जरूरतमंद व असहाय लोगों को दिल खोलकर वितरित कर रहे है।