रक्त की कमी दूर करने के लिए किया रक्तदान
जोधपुर। कोरोना महामारी और देश में लॉकडाउन के चलते अस्पताल में भारी रक्त की कमी को देखते हुए कई संस्थाओं और रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।कौम नागौरी तेलियान युवा सेवा समिति ने उम्मेद अस्पताल के ब्लड बैंक में आपातकालीन रक्तदान शिविर आयोजित किया। अध्यक्ष अकरम गौरी बताया कि प्रदेश में धारा 144 को ध्यान में रखते हुए 4-4 जनों के समूह बनाकर अस्पताल में लेे जाकर 16 युवाओं को रक्तदान करवाया। सचिव आसिफ गौरी ने बताया कि इस मौके पर इमरान बेलिम, सय्यद, वसीम अख्तर आमिर गौरी, फैसल बेलिम, नवीन कच्छवाह, समीर बेलिम, मोइनुद्दीन गौरी, वसीम सय्यद माजिद तुंवर, सलाम गौरी, अय्यूब गौरी, इरफान बेलिम, सद्दाम खिलजी आदि मौजूद थे।वहीं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही गाड़ी में आज प्रतापनगर में ब्लड डोनेट किया। रक्तदाता आनंदसिंह सोलंकी, अनिल सिंह बडगुजर, धर्मेन्द्र विश्नोई, यश जैन, श्याम सुन्दर वर्मा आदि रक्तदाता ने रक्तदान किया।