प्रधानमंत्री राहत कोष में अंशदान करने की अपील
जोधपुर। कोडिन-19 के खतरे के निपटने में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो में मदद करने के लिये भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने सभी मण्डल अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ से पांच-पांच कार्यकर्ताओं से न्यूनतम 100 रुपए का अंशदान प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये टेलीफोन के माध्यम से अपील की।भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने सभी मण्डल अध्यक्षों को बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में अंशदान करने की अपील के साथ ही इस अंशदान की मॉनिटरिंग करने के लिये मण्डल स्तर पर शीघ्र ही मण्डल प्रभारी नियुक्त के लिये मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिए गए और कहा कि इस मानवीय कार्य के लिए इन मण्डल प्रभारियों द्वारा टेलीफोन के जरिये मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ वे कम से कम 10 अन्य लोगों को भी पे्ररित करके उनका सहयोग सुनिश्चित करें।