मुख्यमंत्री से की समस्याओं के समाधान की मांग
जोधपरु। राजस्थान के कर्मचारी संगठनों ने कोरोना आपदा में सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए घर-घर सर्वे एवं स्कूलों में बनाये गए क्वारेंटाइन सेन्टर पर लगे शिक्षकों के सुविधाओं के अभाव में संक्रमित होने के व्यापक खतरे के मद्देनजर सुरक्षा-सुविधा मुहैया करवाने हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर सरकार का ध्यान दिलाया गया। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष हापुराम चौधरी, प्रदेश मंत्री हनुमान विश्नोई, जोधपुर जिलाध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान, जिलामंत्री जवाहर सेन ने ज्ञापन प्रेषित किया वहीं राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जोधपुर की ओर से जिलाध्यक्ष भवानीसिंह फड़ाक, जिलामंत्री ऋतुराज पारीक ने मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने, समस्त ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा करवाने एवं क्वारन्टीन/आइसोलेशन केंद्र पर तैनात समस्त राज्य कर्मचारियों/शिक्षक वर्ग को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाने की मांग की।