सूचना संग्रहण सेल में निरीक्षक नियुक्त
जोधपुर। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला कलेक्टर (तृतीय) अंजुम ताहिर समा ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वाइरस एवं लॅाक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए जिले में अपर जिला कलेक्टर (तृतीय) के अधीन कंट्रोल रूम (0291-2650519) एवं सूचना संग्रहण सेल में अमित अमरावत सहकारिता निरीक्षक, विशेष सेल परीक्षक कार्यालय सहकारी समितियंा जोधपुर को समय-समय पर सूचनाओं का संग्रहण कर राज्य सरकार को सूचनाओं की जांच कर भिजवाने के लिए निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।आदेश के तहत संबंधित नियुक्त अधिकारी अपर जिला कलक्टर तृतीय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की पालना नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत दो वर्ष की सजा का प्रावधान है।