जरूरतमंद परिवारों को 1 हजार रूपए सहायता राशि दी जाएगी
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण पूर्ण लॅाक डाउन की स्थिति को देखते हुए विषम परिस्थिति में तत्कालिक सहायता के रूप में जरूरतमंद परिवारों को 1000 रूपये प्रति परिवार एक बारीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।स्थानीय निकाय विभाग जोधपुर के उप निदेशक दलवीर सिंह ढढ्ढा ने बताया कि इसमें बी पी एल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो प्रथम श्रेणी में सम्मिलित नहीं है। स्ट्रीट वैण्डर जो उपरोक्त श्रेणियों में सम्मिलित नहीं है तथा अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक, निराश्रित तथा असहाय जरूरमंद परिवार। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वैण्डर जो उपरोक्त दो श्रेणियों में सम्मिलित नहीं है तथा अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक, निराश्रित तथा असहाय जरूरतमंद परिवार के लिए जोधपुर के 15, पीपाड के 107, बिलाड़ा के 32 तथा फलौदी के 215 कुल 369 परिवार को 3,69000 रूपयें की राशि की वित्तीय स्वीकृति जिला कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि संबंधितों को नगर निकायों द्वारा आगामी दो-तीन दिवस में पात्र परिवारों को राज्य सरकार के निर्देशों के तहत एक हजार रूपये प्रति परिवार को भुगतान करने की कार्यवाही संपादित की जाएगी।