मोबाइल वैन में आकर रक्तदान किया
जोधपुर। लाल बून्द जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा रोटरी ब्लड बैंक की एम्बुलेंस के माध्यम से बिडला स्कूल के पास रक्तदान करवाया गया जिसमें 8 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
संस्थान द्वारा लगातार सभी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त की कमी को पूरा किया जा रहा है। साथ ही थैलेसीमिया पीडि़तों व आपातकाल में रक्त आसानी से मिल सके उनके कोई दिक्कत नही आये इसलिए 18001212561 हेल्पलाइन जरूरतमन्दों के लिए मददगार साबित हो रही है। संस्थान अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी ने बताया कि संस्थान द्वारा शहर में लॉकडाउन होते हुए भी संस्थान के रक्तवीर हर रोज रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचा रहे है। गुरुवार को रक्तदाताओं ने ब्लड बैंक की मोबाइल वैन में आकर रक्तदान किया। रक्त दान के दौरान पूरी सावधानी बरती गई। आपातकाल टीम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में प्रेम सोलंकी, श्रवण मालवीय, कालू, अशोक सोनी, नितेश सारस्वत, मयंक सोनी, चिंटू सांखला व पवन ने रक्तदान किया।