उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं वितरित
जोधपुर। जिले में लॅाक डाऊन के बाद 23 मार्च से 1 अप्रेल तक खाद्य सुरक्षा के पात्र 2 लाख 17 हजार परिवारों को 53439 क्विंटल गेहॅूं उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित किए गए है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकानों पर सोशियल डिसटेसिंग एवं सेनेटाईजेशन का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र 62 हजार 578 परिवारों को 15237 क्विंटल गेहॅूं नि:शुल्क वितरित किया गया है जो कि एक दिन में अब तक का सर्वाधिक वितरण है। उन्होंने बताया कि लोगों की भीड़ को एकत्रित किए बिना, संक्रमण के खतरों से बचाव करते हुए उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा गेहूं वितरण किया जा रहा है।