प्रताप नगर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव
- मगराज कच्छवाहा
जोधपुर। कोरोना वायरस के आतंक से सूर्यनगरी को मुक्त करने के लिए शहर में जगह-जगह विभिन्न सेवा संस्थानों द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव कर सैनेटाईजर किया जा रहा है। वहीं सबसिटी सुपरफास्ट के प्रदीप बोहरा व उनकी पूरी टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव कर सैनेटाईजर किया जा रहा है।
मगराज कच्छवाहा ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रदीप बोहरा व उनकी पूरी द्वारा किसान नर्सिंग फॉर्म हाउस व नगर निगम के केबिन प्रताप नगर चूंगी नाका व टैम्पा स्टेण्ड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव कर सैनेटाईजर किया गया। वहीं प्रदीप बोहरा ने बताया कि हमारी टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक जगहों पर छिडक़ाव कराने का प्रयास कर रही है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। अभियान में सभी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे है।