गायों को चारा खिलाने में जुटा अंसारी परिवार

जोधपुर । सूर्यनगरी में कई संगठन गायों की सेवा करने में जुट गया हैं। ऐसे में बेसहारा मवेशियों को चारा व पशु पक्षियों को दाना खिलाने क्रम जारी है। वहीं चांदणा भाखर निवासी समाजसेवी वसीम अंसारी सुबह-शाम गायों को चारा खिलाने में जुट गए है। वे सुबह होते ही अपनी कार में चारा भरकर निकलते है। विभिन्न जगह-जगह जाकर आवारा पशुओं व गायों को चारा अपने हाथों से खिलाते है। अंसारी बताते है कि जरूरतमंद की मदद करने से न सिर्फ उसे सहारा मिलता है बल्कि मुझे सुकून मिलता है। इसी प्रकार से पशुओं को चारा खिलाना बहुत ही अच्छा माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button