महावीर जयंती घरों पर मनाने का आह्वान
जोधपुर। भैरूबाग जैन तीर्थ संघ के अध्यक्ष किशोर राज सिंघवी एवं सचिव आदेश्वर कोचर ने 6 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी जयंती महोत्सव घरों में ही नवकार महामंत्र जाप, तप, आराधना, सामायिक एवं दीपक जला कर मनाने का आह्वान व आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण विश्व कोरोना की माहामारी से संघर्ष कर रहा है, वर्तमान परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए भैरूबाग जैन तीर्थ सेवा कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। संघ के उपाध्यक्ष संघवी भूरमल मरडिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पिछले 14 दिनों से जरूरतमंदों, गरीब, निशक्तजनों को रोजना 650 भोजन के पैकेट बांटने इत्यादि मानव सेवा के कार्य किये जा रहे है। जीव दया के रूप में जानवरों के लिये चारा, दाना व रोटियॉ की व्यवस्था भी रोजाना की जा रही है।