क्वारंटीन केन्द्रों में कंट्रोल रूम
जोधपुर। केयर्न एनर्जी नागौर रोड एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय लोरडी पंडितजी में क्वारंटीन केन्द्रों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
उप खण्ड अधिकारी एवं नोडल अधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि क्वारंटीन केन्द्र सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय कंट्रोल रूम के फोन नम्बर- 9460116926 एवं केयर्न एनर्जी नागौर रोड के कंट्रोल रूम के नम्बर 9460116927 है। उन्होंने बताया कि इन कंट्रोल रूम में किसी भी प्रकार की सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है।