सेवानिवृत्त होने वाले डाक्टरों की सेवाएं 1 से 6 महीने तक बढाई
जोधपुर (सेवा भारती समाचार)। राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी घोषित करने के बाद रिटायर्ड होने वाले डाक्टरों का कार्यकाल 1 से 6 महीने तक के लिए बढा दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार डब्ल्युएचओ की ओर से महामारी घोषित करने तथा प्रदेश में निरंतर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस बढते देख राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मार्च से अगस्त-2020 तक रिटायर होने वाले डाक्टरों के सेवा काल में वृद्धि की है। विभाग के उप शासन सचिव संजयकुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं । प्रशासनिक जानकारी के अनुसार मार्च माह-2020 में सेवा निवृत होने वाले चिकित्सकों का 6 माह, अप्रैल वाले डाक्टरों का 5 माह,मई में सेवा निवृत होने वालों को 4 माह, जून वालों का 3 माह, जुलाई में सेवानिवृत होने वालों को 2 और अगस्त में होने वालों का एक माह के लिए सेवा काल बढा दिया है।