ई-टिकट के लिए बुजुर्ग यात्रियों को चुकाना पड़ रहा है पूरा किराया

  •  सीनियर सिटीजन रियायत पर रोक लगाई थी

जोधपुर (सेवा भारती समाचार)। रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रेल तक ट्रेनों का संचालन स्थगित करते हुए कुछ रियायतें जिनमें वरिष्ठ नागरिक को दी जाती है उन्हें रद्द कर दिया था। लेकिन 15 अप्रेल से ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर यह रियायत अभी शुरू नहीं हो पाएगी। रेलवे द्वारा 15 अप्रेल से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद आईआरसीटीसी की साइड पर ट्रेनो की बुकिंग शुरू हो गई। कई ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बन गई है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत पर लॉकडाउन है। रेलवे ने फि लहाल वरिष्ठ नागरिकों पर मिलने वाली रियायत पर रोक लगा दी है। ई-टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर में सीनियर सिटीजन का कॉलम हटा दिया गया है।
इस कारण ई-टिकट बुक कराने के लिए बुजुर्ग यात्रियों को भी पूरा किराया चुकाना पड़ रहा है। आइआरसीटीसी किराए के साथ सुविधा शुल्क भी वसूल रही है। रेलवे का तर्क हैं, कि बुजुर्गों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है। इसके मद्देनजर रेलवे ने बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत पर रोक लगा दी है। उद्देश्य यह है कि वरिष्ठ नागरिक भीड़भाड़ वाले रेल के सफर से दूर रहें। बीमार, छात्र और दिव्यांग को छोड़ सभी तरह की रियायतों पर अगले आदेश तक रोक है। इस वजह से 14 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद से बुक हो रहे ई-टिकट के लिए बुजुर्ग यात्रियों को भी पूरा किराया चुकाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button