दोस्तों ने अपनी जेब खर्ची से रुपये जोडक़र भोजन वितरित किया
- प्रताप नगर वार्ड नं 18 में दोस्तों ने अपने स्तर पर किया भोजन वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। इन दिनों सूर्यनगरी में कई स्वयंसेवी संस्थाएं सेवा में जुटी है। विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों भोजन करवा रही है। वहीं प्रताप नगर क्षेत्र दोस्तों मिलकर अपने खर्चे की राशि एकत्रित कर गरीब बस्तियों में भोजन के पैकेट बाँट रहे हे।
मोहनीश अंसारी ने बताया कि इतने दिन तो सामाजिक संस्थाओं द्वारा मेरे घर के बाहर खाना दिया जा रहा था। परंतु प्रताप नगर थाना एरिया में क्फ्र्यू लगने के कारण शुक्रवार को संस्था द्वारा भोजन का इंतजाम नही किया गया। इस कारण कहीं गरीब परिवार खाने के लिए मेरे घर के बाहर आये। जब उनको पता चला आज कोई संस्था वाले यहां नही आये तब वो मायूस होकर जाने लगे। इनका ये दर्द हम दोस्त द्वारा देखा तो सब दोस्तों ने अपनी जेब खर्ची से रुपये जोडक़र शनिवार को मोहल्ले में खाना बनाने का कार्य शुरू किया इस कार्य मे मोहल्ले के युवा व समाजसेवी रिज़वान अंसारी का भरपूर सहयोग रहा है।