8972 घरों का सर्वे, 45 हजार 391 लोगों की स्क्रीनिंग
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य दलों द्वारा डोर टू डोर पहुच कर स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना के संमण को समुदाय के फैलने से पहले नियंत्रण करने में जुटे स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के समन्वय से हाई रिस्क क्षेत्र मसूरिया, केके कॉलोनी व नागौरी गेट सहित शहर के विभिन्न वार्डो में डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर संमण को रोकने व सोर्स ढूंढऩे में लगा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा व उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग अभियान चलाकर मोहल्ले में डोर टू डोर पहुचं कर स्वास्थ्य दलों द्वारा लोगो की स्क्रीनिंग कर उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम युक्त पेम्पलेट्स का वितरण कर जागरूक किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत 18 मार्च 2020 के बाद विदेश, अन्य राज्य, जिले से आने वाले प्रत्येक नागरिक की कोरोना वायरस जांच के लिए लोगों के सैम्पल लिए जा रहे और लोगो की प्रेरित किया कि बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम व सांस लेने में तकलीफ होने आदि के लक्षण पाए जाने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सांखला ने बताया कि हाई रिस्क क्षेत्रो में दूसरे दिन शहर में 173 स्वास्थ्य दलों द्वारा 8972 घरों का सर्वे कर 45,391 लोगो की स्क्रीनिंग की जिसमे 84 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) मरीज व हाई रिस्क श्रेणी के 102 सदस्य सामने आने पर उन्हें चयनित कर सैम्पलिंग कर जांच की जा रही है।