ईएसआई स्टाफ को दिया प्रशिक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स को तैयार किया जा रहा है।जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षित कर कोरोना वोर्रीयर्स बनाया जाए। इसी के तहत ईएसआई अस्पताल प्रताप नगर के स्टाफ को कोरोना वायरस के बारे में प्रशिक्षण देकर मुस्तैद रहने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ. मोहित परिहार ने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम के साथ ही इस संमण से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट पहनने व उतारने के प्रोटोकॉल आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।