दुकानों व मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन द्वारा कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए गठित स्पेशल टीम द्वारा उचित मूल्य की दुकानों, किराणा एवं मेडिकल स्टोरर्स का निरीक्षण किया।जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलू के निर्देशन में टीम के सदस्य विधिक माप विज्ञान अधिकारी गणेश योगी, प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती नीलकमल माथुर, विक्रमदेवीदास एवं परमवीर चावड़ा ने 49 उचित मूल्य की दुकानों एवं 20 किराणा दुकानों का औचक निरीक्षण कार्य किया। उचित मूल्य की दुकानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को नि:शुल्क गेेहूं की वितरण की जांच कर लाभार्थियों को गेहूं वितरण सुनिश्चित किया गया। किराणा की दुकानों निरीक्षण में उपभोक्ताओं से निर्धारित दर प्रिण्ट दर से अधिक राशि लेने तथा बिल उपलब्ध नहीं करवाने जैसी अनियमितता करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मौके पर ही शास्त्री नगर स्थित महालक्ष्मी किराणा स्टोर से 5000 रुपए जुर्माना, अशोक डेयरी एवं प्रोविजन स्टोर एयरफोर्स एरिया से 5000 रुपए, झालामण्ड गांव स्थित न्यूज पूजा किराणा स्टोर से 2500 रुपए तथा गुडा रोड पर भरत दूध दही दण्ड किराणा स्टोर से 2500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया तथा अनियमितता करने वाले किराणा स्टोर के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी डेलू ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा अनियमितता करने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 356996 उपभोक्ताओं को 8621180 किलो गेहॅूं खा़द्य सुरक्षा में वितरित किया जा चुका है।