पेंशनर दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले के पेंशनर्स जो निरन्तर जीवन रक्षक दवाईयंा ले रहे है वे चिकित्सक की पूर्व पर्ची के आधार पर उपभोक्ता भण्डार से लॅाक डाऊन की आपातकालीन अवधि तक वित्तीय वर्ष की नवीन वित्तीय सीमा 20 हजार रूपये के अंतर्गत दवाईयंा प्राप्त कर सकेगें।जिला कलेक्टर एवं आरपीएमएफ समिति के पदेन अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आरपीएमएफ की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उपभोक्ता भण्डार द्वारा पेंशनर्स को दिए जाने वाले बिल, मिमों पर पेंशनर्स के हस्ताक्षर तथा मोबाईल नम्बर लेंगे जो लॅाक डाउन की अवधि तक जीवन प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा। लॅाक डाउन समाप्ति के बाद ऐसे पेंशनर्स को अपना निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। बैठक में समिति के पदेन सचिव कोषाधिकारी, प्रधानाचार्य डा0 एस एन मेडिकल कॅालेज एवं राजस्थान राज्य पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।