जोधपुर के पत्रकार हसन खान जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटे
- जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री व भोजन पैकेट बांटे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के चलते जोधपुर शहर में लॉकडाउन और कप ूर्य के चलते शहर के हर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री व भोजन के पैकेट बाँट रहे है।
पत्रकारिता से जुड़े हसन खान में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र वार्ड संख्या 1 में अंबेडकर नगर, पानी की टंकी के पास, काली बेरी में पत्थर व खान मजदूरों की बस्ती ने खाने के पैकेट वितरित किए। हसन खान और उनक टीम अक्षय गहलोत, मोहम्मद शफी, साजिद मामा, नदीक कामदार, तैयब खान, असलम खान, अर्जुन सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भोजन पैकेट के साथ राशन सामग्री जिसमें आटा, घी, तेल, शक्कर, सूजी, मैदा, चाय की पत्ती, दाल, नमक, मिर्च पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए। हसन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विकट घड़ी में शहर के रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले परिवारों को यह खाद्य सामग्री पैकेट व राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। हमारी टीम द्वारा शाम- सुबह 600 भोजन पैकेट व राशन सामग्री पैकेट सूरसागर, कालीबेरी स्थित अंबेडकर नगर मैं जरूरतमंद पत्थर मजदूरों की बस्ती वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि हमारी टीम द्वारा क्रम जारी लगतार जारी रहेगा।