घर में आप सुरक्षित है, कैद नहीं
जोधपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 एक वैश्विक माहमारी का रूप ले चुका है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से अथक प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर समुदाय में जाकर सर्वे, स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना के संक्रमण के सोर्स का पता करने व कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि आप सभी सकारात्मक सोच रखते हुए लॉक डाउन का पालन करे क्योंकि आप घर में कैद नहीं, सुरक्षित है। इस संक्रमण को रोकने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका यही है कि आप सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखे और अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले और अतिआवश्यक कार्य होने पर बाहर जाए तो भी मुंह पर मास्क लगाए, अन्य लोगों से मिले नहीं, एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखे, अनावश्यक किसी वस्तु को छुए नहीं, बार बार साबुन से हाथ धोए और घर में आने से पहले अपने हाथों को सेनेटराइज करके ही अंदर प्रवेश करें, ताकि इस संक्रमण के खतरे से खुद व अपनो को बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि खुद व दूसरों को भी घर मे रहने के लिए प्रेरित करे, अभी इन हालातों में घर में रहना ही सबसे सुरक्षित रहेगा। आप घर में रहकर नियमित व्यायाम व योग करके अपने आपको तरोताजा रख सकते है। अपनों के जुड़ाव के लिए मोबाइल, फोन आदि का उपयोग कर सकते है क्योंकि कुछ दिन की यह दूरियां आने वाले दिनों की खुशियां बनेगी। वही आवश्यक वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी का अधिक उपयोग करे, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की सूची तैयार करके चिन्हित दुकानदार को भे सकते है। इस संक्रमण के प्रकोप से मुकाबले करने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर जाकर सर्वे, स्क्रीनिंग व जागरूकता का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपके घर आने वाली टीम से आप कोई जानकारी छिपाए नही, यह घातक साबित हो सकती है, क्योंकि समय पर की गई कार्यवाही से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।