भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस व एयरटेल पेमेंट्स बैंक में साझेदारी

जोधपुर। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ कोविड -19 के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरल और केंद्रित बीमा योजना प्रदान करने के लिए साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत उन्होंने दो अलग-अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाएं शुरू की हैं। भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर जो 25,000 रुपये तक का लाभ प्रदान करता है और ग्रुप हॉस्पिटल कैश जो कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन 500 रुपये से शुरू होने वाला दैनिक लाभ प्रदान करता है।कोविड-19 को कवर करने वाली भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर पॉलिसी एक निश्चित कवर की पेशकश करती है जो 100 प्रतिशत बीमित राशि प्रदान करती हैए अगर पॉलिसी धारक को पॉजिटिव डायग्नोज किया जाता है और उसे किसी सरकारी अस्पताल या सैन्य सुविधा में संगरोध अवस्था में रखा जाता है। यदि सरकारी अस्पताल या सैन्य सुविधा प्रतिष्ठान में कम से कम 14 दिनों तक रहने के बाद पॉलिसी धारक को नेगेटिव डायग्नोज किया जाता है, तो वह बीमा राशि का 50 प्रतिशत हकदार होगा। पॉलिसी खरीद के पहले दिन से कोविड-19 के लिए सुरक्षा प्रदान करती है और इसे 499 रुपये (जीएसटी सहित) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। जिससे आपको 25,000 रुपये की निश्चित बीमा राशि प्राप्त होगी। इसका लाभ एयरटेल थैंक्स ऐप के बैंकिंग सेक्शन से लिया जा सकता है या एयरटेल पेमेंट्स बैंक के निकटतम एक्टिव बैंकिंग प्वाइंट पर जाकर भी आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
ग्रुप हॉस्पिटल कैश पॉलिसी अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति दिन एक निश्चित भत्ता प्रदान करती है। इस पॉलिसी के अनुसार, इस योजना के आधार परए ग्राहक अस्पताल में भर्ती रहने पर प्रत्येक दिन 500 या 1000 रुपये के निश्चित लाभ का हकदार है, और ये अधिकतम 10 दिनों के लिए प्रयोज्य है। यह लाभ दोगुना हो जाता हैए यदि पॉलिसी धारक का इलाज इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में किया जाता है। न्यूनतम 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती रहने के बाद एक ग्राहक इस लाभ का दावा कर सकता है। पहली पॉलिसी की स्थापना तिथि से 30 दिनों की प्रारंभिक प्रतीक्षा अवधि के बादए ग्रुप हॉस्पिटल कैश में पहले से मौजूद बीमारियों और निर्दिष्ट शर्तों को शामिल किया गया है। यह उत्पाद उस पॉलिसी धारक के लिए कवरेज प्रदान करता है जो कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। इसे एयरटेल पेमेंट्स बैंक के किसी भी सक्रिय बैंकिंग प्वाइंट से खरीदा जा सकता है। यह उत्पाद जल्द ही एयरटेल थैंक्स मोबाइल ऐप के बैंकिंग सेक्शन में भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button