हर जरूरतमंद को मिले भोजन, कोई भूखा नहीं सोये

  •  हर जरूरतमंद मजदूर को पहुंचा रहे है सुबह – शाम भोजन पैकेट व राशन सामग्री

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी एडवोकेट असलम खान द्वारा हर जरूरतमंद व मजदूर लोगों को शाम-सुबह भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है साथ ही हर जरूरतमद मजदूर को राशन सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी एडवोकेट असलम खान कामदार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा और जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सईद अंसारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष सर्राफा बाजार लियाकत अली रंगरेज व हमारे वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी खुर्शीद अहमद के मार्गदर्शन एवं वार्ड अध्यक्ष जावेद जॉय के साथ मिलकर वार्ड संख्या 32 के समाजसेवी एडवोकेट असलम खान ने अपने खुद के निजी खर्च से कौरोना वायरस की महामारी के चलते लोकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की मंशानुसार कोई भी भूखा नहीं सोये इसको ध्यान में रखकर जरुरतमंद व मजदूर लोगों को खाद्य सामग्री के 1500 किट बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में वितरण करने की व्यवस्था की गई है। साथ राशन सामग्री पैकेट में 200 रुपए नगद जो हरी सब्जी व दूध खरीदने के लिए, आटा, चावल शक्कर, देसी घी, चाय पत्ती, तेल, तीन तरह दाल, मसाला नमक,मिर्च,धनिया, हल्दी आदि पैक किए गए। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल कीट जिसमें मास्क व सैनिटाइजर बोतल इत्यादि डाले गये है। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी असलम खान द्वारा लगातार लाउनडाउन के दौरान सभी क्षेत्रों में जाकर शाम सुबह 500 से 700 भोजन पैकेट व राशन सामग्री वितरित कर रहा है। इस दौरान नदीम खान कामदार, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम इशाकिया, नदीम ताजदार, वसीम राजा, नदीम अहमद, इरशाद मुगल, शाहरुख, जुनैद, बाबू खान, शब्बीर, आसिफ सरफराज, सरफुद्दीन सहित समस्त वार्ड संख्या 31 और 32 के समस्त कार्यकर्ता भोजन बनाने व वितरण व पैकेट बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button